काशीपुर:कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक घर में महिला के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी पहले भी उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उसने बताया कि उसका पति पास में ही कहीं काम पर गया था. इस दौरान धर्मवीर गिरी उसके घर में घुस आया और उसे दबोच कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इस पर महिला ने शोर मचाया. जिसके बाद आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया.