काशीपुर: कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं. इसके अलावा एहतियात के तौर पर केंद्र और राज्य सरकार भी लगातार प्रयास कर रही हैं. इसी कड़ी में कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है. साथ ही रेलवे स्टेशनों पर भी कोरोना से बचाव के बैनर और होर्डिंग लगाये जा रहे हैं. मगर काशीपुर के रेलवे स्टेशन पर ऐसे कुछ इंतजामात नजर नहीं आ रहे हैं.
काशीपुर के रेलवे स्टेशन पर किसी भी तरह के उपकरण नहीं लगाये गये हैं. यहां जागरुकता से लेकर बचाव के कोई भी इंतजामात नहीं किये गये हैं. राजधानी दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से जाने वाले यात्री बिना मास्क के ही नजर आये. संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के चालक और गार्ड तक बिना मास्क के ही काम करते दिखे.