काशीपुर: यूपी के अलीगढ़ स्थित टप्पल में ढाई साल की बच्ची के साथ हुई बर्बरता को लेकर लोगों में भारी रोष है. मासूम ट्विंकल को इंसाफ दिलाने के लिए देशभर में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को काशीपुर के विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर मामले की निंदा करते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की. साथ ही उपजिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से मामले को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है.
मासूम ट्विंकल के हत्यारों को मिले फांसी, समाज सेवी संगठनों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन किया प्रेषित
मासूम ट्विंकल को इंसाफ दिलाने के लिए देशभर में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को काशीपुर के विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर मामले की निंदा करते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की.
उपजिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से मामले को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते विभिन्न संगठनों के सदस्यों.
समाज सेवी महेंद्र चौहान ने बताया कि उ.प्र. के अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में हुई दर्द विदादक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. जिसके चलते आज उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए मासूम ट्विंकल के हत्यारों को फांसी दिये जाने की मांग की है.