उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी नहीं मिल रहा इलाज, लोग बोले- वोट बैंक के लिए बनाई थी योजना - काशीपुर खबर

रामनगर रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि आयुष्मान योजना के तहत उनके एक मरीज का इलाज और डायलिसिस चल रहा है, लेकिन अब अस्पताल प्रशासन ने आयुष्मान योजना में नियम-कानूनों का हवाला देकर इलाज से इनकार कर दिया है.

आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी नहीं मिल रहा इलाज

By

Published : May 29, 2019, 9:34 PM IST

काशीपुरः सरकार की अटल आयुष्मान योजना सफेद हाथी साबित होता दिखाई दे रहा है. यहां पर लोगों के पास आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद इलाज नहीं मिल रहा है. जिससे उन्हें काफी दिकतों का सामना करना पड़ रहा है. उधर, इस योजना में गड़बड़झाला सामने आने के बाद निजी अस्पताल अब फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. साथ ही योजना के नियम कानूनों का हवाला देकर इलाज करने से कतरा रहे हैं. ऐसे में लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि चुनाव से पहले सरकार ने वोटरों को लुभाने के लिए आयुष्मान योजना संचालित की, लेकिन अब जीत के बाद सुध नहीं ली जा रही है.

आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद मरीजों को नहीं मिल रहा इलाज.


बुधवार को आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद इलाज ना मिलने पर कई लोग उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने रामनगर रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि आयुष्मान योजना के तहत उनके एक मरीज का इलाज और डायलिसिस चल रहा है, लेकिन अब अस्पताल प्रशासन ने आयुष्मान योजना में नियम-कानूनों का हवाला देकर इलाज से इनकार कर दिया है. उनके पास इलाज के लिए भी ज्यादा पैसे नहीं हैं. ऐसे में उनके सामने मुसीबत खड़ी हो गई है.

ये भी पढ़ेंःमानसून से पहले व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन अलर्ट, संसाधन जुटाने के दिए निर्देश


वहीं, उन्होंने बताया कि अस्पतालों में योजना के तहत कई परिवार के सदस्यों का इलाज नहीं किया जा रहा है. पीड़ित परिवार की सदस्या ने कहा कि चुनाव से पहले आयुष्मान योजना का लाभ आम जनता को दिया गया, लेकिन चुनाव होने खत्म होने के बाद उनकी सुध नहीं ली जा रही है. साथ ही कहा कि देश और राज्य में बहुमत में सरकार आ गई है. बावजूद सरकार गरीबों का गला घोटने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details