काशीपुरः सरकार की अटल आयुष्मान योजना सफेद हाथी साबित होता दिखाई दे रहा है. यहां पर लोगों के पास आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद इलाज नहीं मिल रहा है. जिससे उन्हें काफी दिकतों का सामना करना पड़ रहा है. उधर, इस योजना में गड़बड़झाला सामने आने के बाद निजी अस्पताल अब फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. साथ ही योजना के नियम कानूनों का हवाला देकर इलाज करने से कतरा रहे हैं. ऐसे में लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि चुनाव से पहले सरकार ने वोटरों को लुभाने के लिए आयुष्मान योजना संचालित की, लेकिन अब जीत के बाद सुध नहीं ली जा रही है.
बुधवार को आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद इलाज ना मिलने पर कई लोग उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने रामनगर रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि आयुष्मान योजना के तहत उनके एक मरीज का इलाज और डायलिसिस चल रहा है, लेकिन अब अस्पताल प्रशासन ने आयुष्मान योजना में नियम-कानूनों का हवाला देकर इलाज से इनकार कर दिया है. उनके पास इलाज के लिए भी ज्यादा पैसे नहीं हैं. ऐसे में उनके सामने मुसीबत खड़ी हो गई है.