देहरादून/श्रीनगर/सोमेश्वर/रामनगर/बेरीनाग:वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीचप्रदेश में आज 21 जून को छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने सोशल-डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपने घरों पर ही योग किया. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर सहित कई अन्य जिलों में भी लोगों ने इस बार वर्चुअल तरीके से विश्व योग दिवस मनाया.
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते सरकार ने सोशल-डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सभी से अपने घरों में रहकर योग करने की अपील की थी. जिसे देशभर में छठे विश्व योग दिवस के अवसर पर पूरी तरह से ध्यान रखा गया. विभिन्न संस्थाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से जूम एप और अन्य एप की मदद से लोगों को योग के लिए प्रेरित किया. साथ ही घरों पर ही रहकर उन्हें एप के जरिए योग कराया. बताते चलें कि कोरोना महामारी के चलते इस बार विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया.
यह भी पढ़ें:कोरोना संकट के बीच योग भी होगा वर्चुअल, जानिए कैसी है 21 जून की तैयारी
श्रीनगर
आज विश्वभर में योग दिवस मनाया गया. ऐसे में श्रीनगर में एक ऐसे योगी हैं. जिन्होंने देश में लॉकडाउन होने के बाद से ही लोगों को ऑनलाइन योग की शिक्षा देना शुरू कर दिया. योग प्रशिक्षु गणेश भट्ट विभिन्न आसनों और प्राणायामों के जरिए लोगों को इम्युनिटी बूस्ट करने के बारे में बताते हैं. ये हर दिन सुबह 6 बजे से 7 बजे तक ऑनलाइन योग की शिक्षा देते हैं. आज उन्होंने फेसबुक लाइव और विभिन्न सोशल मीडिया के जरिए लोगों को योग की बारीकी सिखाई. योग प्रशिक्षु गणेश भट्ट के इस प्रयास को सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष अतरसिंह असवाल ने भी सहारा.
यह भी पढ़ें:कोरोना संकट के बीच योग भी होगा वर्चुअल, जानिए कैसी है 21 जून की तैयारी
रामनगर