उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

प्रदेश के न्यायालयों में लंबित हैं लाखों केस, RTI में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

प्रदेश की अदालतों में लाखों केस लंबित पड़े हुए हैं. उत्तराखंड के विभिन्न न्यायालयों में 2,66,387 केस लंबित पड़े हैं. चार सालों में 58 फीसदी केसों में वृद्धि हुई है.

न्याय की तलाश में लाखों केस.

By

Published : Apr 28, 2019, 11:06 AM IST

काशीपुर: प्रदेश की अदालतों में लाखों केस लंबित पड़े हुए हैं. उत्तराखंड के विभिन्न न्यायालयों में 2,66,387 केस लंबित पड़े हैं. चार सालों में 58 फीसदी केसों में वृद्धि हुई है. जिसमें अपराधिक मामलों में 72 फीसदी और दीवानी में 19 फीसदी वृद्धि हुई है. सूचना का अधिकार के तहत लोक सूचना अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से ये चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है.

न्यायालयों में लंबित लाखों मामले.

बता दें कि अधिवक्ता नदीमुद्दीन ने आरटीआई के तहत राज्य में लंबित पड़े केसों की जानकारी मंगी थी. जिसके जवाब में पता चला कि उत्तराखंड के विभिन्न न्यायालयों में 2,66,387 केस लंबित पड़े हैं. बीते 4 सालों में 97,956 केसों की वृद्धि हुई है जो 58 प्रतिशत है. जिसमें आपराधिक मामलों में 88,846 केसों की वृद्धि हुई है. जोकि 72 प्रतिशत है. जबकि दीवानी में 9,110 केसों की वृद्धि हुई है जो 19 प्रतिशत है.

उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधीनस्थ न्यायालयों में 2,32,338 केस लंबित पड़े है. जिसमें 1,98,300 केस आपराधिक और 34,038 केस दीवानी के शामिल है. 31 दिसंबर 2018 से उत्तराखंड में कुल 2,66,387 केस लंबित है. जिसमें 2,11,005 केस आपराधिक और 55,350 केस दीवानी के हैं. जबकि 2014 के अंत में कुल 16,8431 केस लंबित थे. जिसमें 1,22,159 केस आपराधिक और 46,272 केस दीवानी के थे.

उत्तराखंड में सर्वाधिक 98,429 केस देहरादून जिले के न्यायालयों में लंबित हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर 58,042 केस हरिद्वार के न्यायालय में और तीसरे स्थान पर 45,451 केस उधमसिंहनगर जिले के न्यायालय में लंबित हैं. अन्य जिलों के लंबित केसों में 1,239 केस अल्मोड़ा, 494 बागेश्वर, 1104 चमोली 1477 चंपावत, 16,398 नैनीताल, 5547 पौड़ी, 1486 पिथौरागढ़, 1025 रुद्रप्रयाग, 2223 टिहरी और 1423 केस उत्तरकाशी में लंबित पड़े हैं.

अधीनस्थ न्यायालयों में कुल 1,98,300 फौजदारी केस लंबित हैं. जिसमें सर्वाधिक 86,210 केस देहरादून, 47,615 केस हरिद्वार और 37,674 उधमसिंहनगर जिले के न्यायालयों में लंबित हैं. वहीं, अन्य जिलों के न्यायालयों में लंबित आपराधिक केस में अल्मोड़ा में 883, बागेश्वर में 374, चमोली में 833, चंपावत में 1288, नैनीताल में 14085, पौड़ी में 4534, पिथौरागढ़ में 1019, रुद्रप्रयाग में 906, टिहरी में 1925, और उत्तरकाशी में 954 केस शामिल है.

अधीनस्थ न्यायालयों में कुल 34,038 दीवानी केस लंबित हैं. जिसमें सर्वाधिक 12,219 देहरादून, 10,427 हरिद्वार और 5,777 उधम सिंह नगर जिले की अदालतों में लंबित हैं. जबकि अल्मोड़ा में 356, बागेश्वर में 120, चमोली में 271, चंपावत ने 189, नैनीताल में 2313, पौड़ी में 1013, पिथौरागढ़ में 467, रुद्रप्रयाग में 119, टिहरी में 298 और उत्तरकाशी में 489 दीवानी केस लंबित हैं.

वहीं, अधिवक्ता नदिमुद्दीन का कहना है कि न्यायालयों में जजों की नियुक्ति न होना के चलते लाखों केस लंबित पड़े हैं. साथ ही नदिमुद्दीन ने कहा कि आए दिन अधिवक्ताओं की हो रही हड़ताल भी इन केसों के लंबित होने का बड़ा कारण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details