उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

तीन दिवसीय चैती महोत्सव का रंगारंग आगाज, कुमाऊंनी और पंजाबी गानों में जमकर थिरके दर्शक

शहर में जिला प्रशासन की पहल पर पहली बार काशीपुर चैती मेले के समापन अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय चैती महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ. महोत्सव के पहले दिन कुमाऊं म्यूजिक एंड फॉक डांस, उधम सिंह नगर गॉट टेलेंट और रागिनी टंडन की पंजाबी बीट्स पर दर्शक जमकर थिरके.

चैती महोत्सव का रंगारंग आयोजन.

By

Published : May 4, 2019, 9:11 AM IST

काशीपुर:नगर के मां बाल सुंदरी देवी परिसर में आयोजित चैती मेले के औपचारिक समापन के साथ ही तीन दिवसीय महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है. चैती महोत्सव के पहले दिन कुमाऊं म्यूजिक एंड फॉक डांस, उधम सिंह नगर गॉट टेलेंट और रागिनी टंडन की पंजाबी बीट्स पर दर्शक जमकर थिरके. इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे.

चैती महोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार.

बता दें कि शहर में जिला प्रशासन की पहल पर पहली बार काशीपुर चैती मेले के समापन अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय चैती महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ. महोत्सव का शुभारंभ सूबे के पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक राम सिंह मीणा केजीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष विकास जिंदल, संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र और सीओ मनोज कुमार ठाकुर और केजीसीसीआई के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना व गणेश आराधना से हुई,

इसके उपरांत मां नंदा सुनन्दा की आराधना के साथ कई कुमाऊंनी कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए. कार्यक्रम के पहले दिन पुष्कर मेहरा टीम द्वारा कुमाऊं म्यूजिक एवम फॉक डांस, के साथ ही जनपद की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उधम सिंह नगर गॉट टेलेंट व रागिनी टंडन की पंजाबी बीट्स का आयोजन किया गया.

महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को जौनसारी म्यूजिक एंड डांस और राग रंग का आयोजन होगा. साथ ही शनिवार को गढ़वाली म्यूजिक एंड डांस, अजय कौशिव की बाली हॉप और पवनदीप राजन की बॉलीवुड म्यूजिक का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details