काशीपुर:नगर के मां बाल सुंदरी देवी परिसर में आयोजित चैती मेले के औपचारिक समापन के साथ ही तीन दिवसीय महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है. चैती महोत्सव के पहले दिन कुमाऊं म्यूजिक एंड फॉक डांस, उधम सिंह नगर गॉट टेलेंट और रागिनी टंडन की पंजाबी बीट्स पर दर्शक जमकर थिरके. इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे.
बता दें कि शहर में जिला प्रशासन की पहल पर पहली बार काशीपुर चैती मेले के समापन अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय चैती महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ. महोत्सव का शुभारंभ सूबे के पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक राम सिंह मीणा केजीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष विकास जिंदल, संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र और सीओ मनोज कुमार ठाकुर और केजीसीसीआई के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना व गणेश आराधना से हुई,