काशीपुर:नगर में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्य कछुआ गति से चलने पर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने नाराजगी जताई है. साथ ही उन्होंने आरओबी निर्माण संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था व प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. वहीं, लोगों की परेशानी को देखते हुए सर्विस रोड का निर्माण भी जल्द से जल्द करने को कहा है.
काशीपुर में एमपी चौक पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है. जिसका स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने संज्ञान लिया. साथ ही अधिकारियों और निर्माण संस्था के कर्मचारियों के साथ एक मीटिंग की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेज लाने को निर्देशित किया है.
पढ़ें-सिर्फ 10 सेकेंड और चमोली में ऐसे ढहा पूरा पहाड़, देखें खौफनाक वीडियो
इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी के अधिशासी अभियन्ता सुनील कुमार ने आश्वस्त किया कि आगामी 15 अक्टूबर तक सर्विस रोड कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा जबकि, अगले साल जनवरी माह तक आरओबी बनकर तैयार होजायेगा. इस पर कार्यदायी संस्था के उपस्थित अधिकारियों ने भी सहमति जताई.
बैठक के दौरान विधायक चीमा ने आरओबी निर्माण में हो रही देरी पर सख्त एतराज जताते हुए उपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा. इस पर अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि मानसून के कारण निर्माण कार्य धीमा चल रहा है. वहीं, बरसात के बाद एमपी चौक से रामनगर रोड पर तीन भाग में हॉटमिक्स सड़क का पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.