काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र के गढ़ीनेगी गांव से बीते 24 जून को एक मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. जिसकी बरामदगी को लेकर ग्रामीण जसपुर के कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में कुंडा थाने में धरने पर बैठ गये. इस दौरान कुंडा थाने पहुंचे सीओ मनोज ठाकुर ने धरने पर बैठे लोगों को समझाने की लाख कोशिश की लेकिन गुस्साये ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी. कई घंटों की कहासुनी के बाद विधायक ने पुलिस को मासूम की बरामदगी के लिए 8 दिन का समय दिया है.
बता दें कि गढ़ीनेगी गांव में पिछले 49 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में एक मायूस गायब गो गया था. जिसकी सकुशल बरामदगी के लिए बीते 4 अगस्त को जसपुर विधायक आदेश चौहान ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया था. बावजूद इसके अभी तक मासूम को नहीं ढूंढा जा सका है. जिससे गुस्साये ग्रामीणों ने विधायक के नेतृत्व में कुंडा थाने में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान मौके पर पहुंचे सीओ ने बमुश्किल स्थिति को संभाला और विधायक आदेश चौहान से धरना समाप्त करने को कहा. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए विधायक ने धरना समाप्त करने से साफ मना कर दिया. जिसके बाद सीओ मनोज ठाकुर के काफी मान मनोबल के बाद विधायक आदेश चौहान ने पुलिस को आयुष की बरामदगी के लिए 8 दिन का समय दिया है.
पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तुगलकाबाद इलाके से हटाया गया रविदास मंदिर- DDA