उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

विवाहिता के परिजनों में ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - Kashipur news

भावना के पिता जनार्दन जोशी ने पुलिस को तहरीर सौंपकर भावना के पति प्रदीप तिवारी के अलावा सास, ससुर और दोनों ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

विवाहिता के परिजनों में ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप,

By

Published : Sep 1, 2019, 6:55 PM IST

Updated : Sep 1, 2019, 8:04 PM IST

काशीपुर:बीते रोज काशीपुर में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में रविवार को पुलिस ने मृतका के सुसराल पक्ष से पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर दहेज और हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

विवाहिता के परिजनों में ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप.

दरअसल, बीते रोज संदिग्ध परिस्थितियों भावना तिवारी नाम की एक विवाहिता ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आंगन में खेलते बच्चों ने जब भावना को फांसी के फंदे से झूलते देखा तो उन्होंने वहां रह रहे किरायेदार को इसकी सूचना दी. जिसके बाद किराएदार ने घटना की सूचना भावना के पति प्रदीप तिवारी को दी.जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

पढ़ें-वन मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को झटका, स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड ने कंडी मार्ग प्रस्ताव ठुकराया

भावना की आत्महत्या की खबर मिलने के बाद उसके मायके वाले भी वहां पहुंचे. उन्होंने ससुराल पक्ष पर दहेज और हत्या का आरोप लगाया है. इसी कड़ी में रविवार को भावना के पिता जनार्दन जोशी, मां और अन्य परिजन राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के साथ काशीपुर कोतवाली पहुंचे.

पढ़ें-झटकाः ऑनलाइन टिकट बुक कराना हुआ महंगा, अब देना होगा इतना सर्विस चार्ज

मृतका के पिता जनार्दन जोशी ने पुलिस को तहरीर सौंपकर भावना के पति प्रदीप तिवारी के अलावा सास, ससुर और दोनों ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Sep 1, 2019, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details