काशीपुर: बीते महीने टांडा उज्जैन क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य अभियुक्त समेत उसके दो अन्य रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया.
चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई थी. उन्होंने बताया कि बीते रोज उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ टांडा तिराहे पर संदिग्धों की तलाश में चैकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक नशेड़ी किस्म का व्यक्ति जसपुर अड्डे पर यात्रियों को अपनी मजबूरी बताकर सस्ते दामों में लैपटाॅप बेचने का प्रयास कर रहा है. सूचना पर उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, एसआई ललित पांडे अपने टीम के साथ के साथ जसपुर अड्डे पहुंचे. जहां उन्होंने नशेड़ी को पकड़कर पूछताछ की. जब नशेड़ी के बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग से एक लैपटाॅप तथा एक मोबाइल बरामद हुआ.
पढ़ें-देश की पहली और उत्तराखंड की पूर्व महिला DGP कंचन चौधरी भट्टाचार्य का निधन