काशीपुरःउधमसिंह नगर की काशीपुर पुलिस ने 3 दिन तक एक ही घर में लाखों की चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों चोरों के पास से चोरी का सामान और घटना में प्रयोग की गई स्कूटी बरामद की है.
काशीपुर कोतवाली के सीओ अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि दो चोरों ने आवास विकास निवासी टीकाराम के घर 26 से 28 जुलाई तक लगातार 3 दिन चोरी की. इस दौरान चोर 3 दिन तक टीकाराम के घर पर ही रहे. चोरों ने घर के अंदर से लैपटॉप, एलसीडी, मॉनिटर, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर व बेडशीट चोरी की. घटना के दौरान टीकाराम परिवार सहित घर से बाहर थे.
31 जुलाई को जब टीकाराम घर पहुंचे तो चोरी होने की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं, उधमसिंह नगर पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों का गठन कर मामले की तफ्तीश की. पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर प्रभात कॉलोनी मानपुर रोड से चोरी के सामान के साथ आशीष उर्फ पिंटू पुत्र दीपक निवासी प्रभात कॉलोनी और कैलाश उर्फ गोलू पुत्र रामबाबू सैनी निवासी बड़े गुरुद्वारा काशीपुर को चोरी की घटना में प्रयोग की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है.