काशीपुर:अलग-अलग बैंक शाखाओं के काउंटरों से चेक चोरी करके पैसों की हेराफेरी करने वाले एक शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. बताया जा रहा है कि इस शख्स पर फर्जी तरीके से लाखों रुपए का भुगतान कराने का आरोप था. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का सरगना समेत उसके चार साथी अभी भी फरार हैं. पकड़े गए आरोपी का नाम राजकुमार है, जो कि पीलीभीत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि माता मंदिर रोड स्थित रॉकी टेंट हाउस के मालिक ने दिल्ली की एक फर्म को डेढ़ लाख रुपए का भुगतान जीएसटी के माध्यम से करने के लिए चेक कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक की शाखा में जमा कराया था. बैंक कर्मी ने फर्म के मैनेजर को आधे घंटे बाद ओटीपी नंबर ले जाने को कहा था. इस बीच चेक काउंटर से गायब हो गया. कुछ ही देर में एक व्यक्ति चेक लेकर भुगतान के लिए बैंक के काउंटर पर पहुंचा. उसने चेक पर योर सेल्फ को संशोधित कर खुद का नाम लिख दिया.