काशीपुर: लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद सभी प्रत्याशी अपने-अपने रणस्थल में कूद पड़े हैं. बीजेपी ने नैनीताल लोकसभा सीट से अजय भट्ट का नाम घोषित किया है. जिसके बाद से ही अजय भट्ट रोड शो करने में जुट गए हैं. वहीं कांग्रेस ने अपनी लिस्ट जारी करते हुए नैनीताल लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को प्रत्याशी बनाया है. इसी क्रम में काशीपुर कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर रणनीति बनाने में जुट गई है.
काशीपुर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर की चर्चा - चुनाव को लेकर बैठक
कांग्रेस ने अपनी लिस्ट जारी करते हुए नैनीताल लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को प्रत्याशी बनाया है. इसी क्रम में काशीपुर कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर रणनीति बनाने में जुट गई है.
काशीपुर में कांग्रेस की बैठक.
रविवार को काशीपुर कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. वहीं 25 मार्च को हरिश रावत नैनीताल लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
नैनीताल लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत में कांटे की टक्कर होगी. इस कड़े मुकाबले में दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत की ताल ठोक रही है.