काशीपुर: स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा अनाज मंडी के औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे. ऐसे में विधायक को अनाज मंडी में देखकर वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस मौके पर विधायक चीमा ने तोल कम पाए जाने पर मंडी प्रभारी रवि राज को फटकार भी लगाई.
बता दें कि काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपने सहयोगियों के साथ संयुक्त रूप से अनाज मंडी पहुंचकर गेहूं की तोल की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने गेहूं तोलने की मशीन की भी जांच की.
गौरतलब है कि सरकार ने अनाज मंडी में 25000 क्विंटल का लक्ष्य निर्धारित किया है. लेकिन जब विधायक मंडी पहुंचे तो उन्होंने तोल सिर्फ 3031 क्विंटल पाया. ऐसे में उन्होंने मंडी प्रभारी को जमकर फटकार भी लगाई. अधिकारियों का कहना है कि किसानों को सही समय पर पेमेंट न होने पर वह अपना गेहूं सुविधा आढ़तियों को बेच रहे हैं.