देहरादून: लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार करने में जुटे हुए हैं. प्रचार- प्रसार का तरीका पूरी तरह से हाई टेक है. वहीं बीजेपी जमीन और आसमान के जरिए चुनाव का प्रचार-प्रसार कर रही है. जिसके लिए बीजेपी ने दो हेलीकॉप्टर प्रचार में लगाएं हैं. ताकि बीजेपी के स्टार प्रचारक कम समय में ज्यादा इलाकों में प्रचार कर पाएं.
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरे देश में ताकत झोंक दी है. चुनावी प्रचार-प्रसार को और अधिक व्यापक और सरल बनाने के लिए बीजेपी ने दो हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की है.
वहीं भाजपा चुनाव प्रबंध समिति के सदस्य ज्योति प्रसाद गैरोला ने बताया कि स्टार प्रचारक प्रदेश भर में कम समय में ज्यादा इलाकों में प्रचार-प्रसार कर पाएं, इसलिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गयी है.