उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

प्रचार के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने किया जमीन-आसमान एक - promoted from two halicopters

बीजेपी जमीन और आसमान के जरिए चुनाव का प्रचार-प्रसार कर रही है. जिसके लिए बीजेपी ने दो हेलीकॉप्टर प्रचार में लगाएं हैं. ताकि बीजेपी के स्टार प्रचारक कम समय में ज्यादा इलाकों में प्रचार कर पाएं.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय देहरादून.

By

Published : Mar 30, 2019, 7:13 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार करने में जुटे हुए हैं. प्रचार- प्रसार का तरीका पूरी तरह से हाई टेक है. वहीं बीजेपी जमीन और आसमान के जरिए चुनाव का प्रचार-प्रसार कर रही है. जिसके लिए बीजेपी ने दो हेलीकॉप्टर प्रचार में लगाएं हैं. ताकि बीजेपी के स्टार प्रचारक कम समय में ज्यादा इलाकों में प्रचार कर पाएं.

जानकारी देतेप्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपीज्योति प्रसाद गैरोला.


लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरे देश में ताकत झोंक दी है. चुनावी प्रचार-प्रसार को और अधिक व्यापक और सरल बनाने के लिए बीजेपी ने दो हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की है.

वहीं भाजपा चुनाव प्रबंध समिति के सदस्य ज्योति प्रसाद गैरोला ने बताया कि स्टार प्रचारक प्रदेश भर में कम समय में ज्यादा इलाकों में प्रचार-प्रसार कर पाएं, इसलिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गयी है.

इन दो हॉलिकॉप्टर में केवल स्टार प्रचारक ही सफर कर पाएंगे और बीजेपी प्रदेश संगठन इस पूरे खर्चे को वहन करेगा. साथ ही उन्होंने कहा की किसी अन्य परिस्थिति में अगर प्रत्याशी इन हेलीकॉप्टर से सफर करता है तो इसका आधा प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details