काशीपुर: उत्तराखंड के काशीपुर में चल रही हथकरघा प्रदर्शनी को गुपचुप तरीके से 10 जनवरी तक के लिए बढ़ा गया है. तब से लेकर अब तक प्रदर्शनी में दुकान लगा रहे दुकानदारों का शोषण किया जा रहा है. यहां दुकानदारों से बिजली बिल के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है. जिससे यहां के दुकानदारों में खासा आक्रोश है. दुकानदारों का आरोप है कि 27 दिसंबर को खत्म होने वाली प्रदर्शनी को स्थानीय हथकरघा अधिकारियों की मिलीभगत से 10 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है. दुकानदारों का कहना है कि इस प्रदर्शनी में आने वाले लोगों की जेब अब काट जा रही है.
दरअसल, काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित डिजाइन सेंटर हथकरघा भवन के बाहर विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय की ओर से हथकरघा प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. प्रदर्शनी में इस बार आने वाले ग्राहकों के लिए गर्म कपड़े, रजाई, नगीना का लकड़ी उद्योग स्टॉल, लखनऊ की चिकनकारी, कश्मीर के गर्म कपड़ों का स्टोर यहां आने वाले ग्राहकों को अपनी तरफ खींच रहा है.
पढ़ें-खुशखबरीः अब लोक कलाकारों को दोगुना मिलेगा मानदेय, संस्कृति विभाग ने जारी किया शासनादेश