चमोली/उधम सिंह नगर:अनंत चतुर्दशी के मौके पर देशभर में गाजे-बाजे और धूम-धड़ाके के साथ गणपति बप्पा को विदा किया गया. इसी क्रम में उत्तराखंड में भी गणपति बप्पा की विदाई का माहौल भक्तिमय बना रहा. इस दौरान देवभूमि गणेश के जयकारों से गूंज उठी.
चमोली
चमोली के घाट बस स्टैंड में आयोजित हो रहे गणेश महोत्सव का गुरुवार को समापन हुआ. गोपेश्वर में उम्मीदें ग्रुप की ओर से आयोजित गणेश महोत्सव में भगवान गणेश की प्रतिमा का चमोली में अलकनंदा नदी में विसर्जन किया गया.
पढ़ें:ट्रैवल्स एजेंसियों पर सेल टैक्स की छापेमारी, GST में गड़बड़ियों को लेकर जुटाई जानकारी