लकड़ी की बल्लियों के सहारे लगे थे बिजली के तार, आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर राख - बल्लियों के सहारे लगे थे बिजली के तार
काशीपुर के कुंडा क्षेत्र के करनपुर मिलापनागर में बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से करीब आधा दर्जन झोपड़ियों में आग अलग गई.
![लकड़ी की बल्लियों के सहारे लगे थे बिजली के तार, आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर राख](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2658855-936-43315b95-795b-4827-abb0-27537cbf8c6f.jpg)
आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर राख
उधम सिंह नागर: काशीपुर के कुंडा क्षेत्र के करनपुर मिलापनागर में बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से करीब आधा दर्जन झोपड़ियों में आग अलग गई. आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई. लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचता तब तक झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था.
आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर राख.
उधम सिंह नागर के काशीपुर के गांव करनपुर मिलापनागर में बिजली की लाइन में हुए शॉर्ट सर्किट से 5 झोपड़ियो में आग लग गयी. आग लगते ही दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई. लेकिन जब तक दमकल मौके पर पहुंचा ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. दमकल विभाग की लेटलतीफी के चलते झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था.
वहीं ग्राम प्रधान भजन सिंह बताया कि गांव में बिजली के खंबे नहीं है. लकड़ी की बल्लियां लगाकर काम चलाया जा रहा है. जिसकी वजह से ही आग लगी है. उन्होंने बताया कि कई बार विद्युत विभाग से इसकी शिकायत भी की गई. लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई.