काशीपुर: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है. उधम सिंह नगर जिले में काशीपुर, जसपुर और बाजपुर विकासखंड में 'गांव की सरकार' के लिए वोट डाले गये. सुबह से ही मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए खासा उत्साह नजर आया. मतदाता लंबी लंबी लाइनों में अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए. मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर में 4 बजे तक 71.57 फीसदी मतदान हुआ.
काशीपुर विकासखंड में 60,6,77 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर 557 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में कैद किया. यहां 31,3,35 पुरुष मतदाता जबकि 29,3,42 महिला मतदाता हैं. वहीं बात अगर जसपुर विकासखंड की करें तो यहां 86,179 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता इंतजामात किये थे.