उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में उधम सिंह नगर में रहा सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत - काशीपर में पंचायत चुनाव

उधम सिंह नगर में पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गये थे. जिसके कारण मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें देखी गईं.

पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह

By

Published : Oct 11, 2019, 4:44 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 7:09 PM IST

काशीपुर: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है. उधम सिंह नगर जिले में काशीपुर, जसपुर और बाजपुर विकासखंड में 'गांव की सरकार' के लिए वोट डाले गये. सुबह से ही मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए खासा उत्साह नजर आया. मतदाता लंबी लंबी लाइनों में अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए. मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर में 4 बजे तक 71.57 फीसदी मतदान हुआ.

पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह

काशीपुर विकासखंड में 60,6,77 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर 557 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में कैद किया. यहां 31,3,35 पुरुष मतदाता जबकि 29,3,42 महिला मतदाता हैं. वहीं बात अगर जसपुर विकासखंड की करें तो यहां 86,179 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता इंतजामात किये थे.

पढ़ें-RTO कर्मचारी के घर लूट मामले में पुलिस जल्द करेगी मुकदमा दर्ज

जिले में हो रहे पंचायत चुनाव में कई ऐसे वोटरों में खासा उत्साह देखा गया. जो पहली बार वोट डाल रहे थे. इस बार जिले में होने वाले मतदान में बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जसपुर विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बैल जोड़ी में 115 वर्षीय जनिया ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो वहीं पहली बार वोट करने वाली तरन्नुम जहां भी वोट डालने के लिए जब मतदान केंद्र पर पहुंची तो खासी उत्साहित दिखाई दी.

Last Updated : Oct 11, 2019, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details