उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः काशीपुर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन - International Women's Day

काशीपुर के श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में भी रंगारंग कार्यक्रमों के साथ इसकी शुरुआत की गई. विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणीय काम कर रही महिलाओं ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

event-organized-on-international-womens-day-in-kashipur
रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Mar 7, 2020, 11:26 PM IST

काशीपुर:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर काशीपुर के श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रागंण में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य सामाजिक क्षेत्रों में काम रही महिलाओं ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज और पीआरबीएसएच एकेडमी की छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

8 मार्च के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. वहीं, देवभूमि में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले ही इसे लेकर महिलाओं में उत्साह देखा गया. इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. काशीपुर के श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में भी रंगारंग कार्यक्रमों के साथ इसकी शुरुआत की गई. विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणीय काम कर रही महिलाओं ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया.

रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

पढ़ें-महिला दिवस विशेष : इनके भजन सुनकर सोते थे लोकनायक जेपी, छठ पर पहली किताब लिखने वाली पहली लेखिका!

इस कार्यक्रम में साल 2020 महिला दिवस की थीम पर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया. कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डा. इला मेहरोत्रा ने महिलाओं को अपनी सशक्त बातों से प्रेरित किया. कार्यक्रम में सुरूचि सक्सेना ने सेव गर्ल चाइल्ड के साथ-साथ महिलाओं को अपने अधिकारों एवं जेंडर इक्वेलिटी पर जोर देने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details