उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कोटद्वार: हाथियों ने रौंदी खेत में लगी फसल, किसानों ने लगाई सुरक्षा की गुहार - कोटद्वार किसान न्यूज

कोटद्वार के त्रिलोकपुर वार्ड-35 में हाथियों के झुंड ने किसान की फसलों को रौंद दिया. वहीं किसानों ने वन विभाग से हाथियों से अपनी फसल की सुरक्षा की मांग की है.

Kotdwar News
काशीपुर धान की फसल

By

Published : Jul 23, 2020, 1:38 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 1:44 PM IST

कोटद्वार: तहसील कोटद्वार के त्रिलोकपुर वार्ड नंबर-35 में बीते देर रात हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलों को रौंद दिया. जिससे खेतों में लगी धान व सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है.

हाथियों ने रौंदी फसल.

किसान आलम ने बताया कि उन्होंने 10 बीघा खेत में धान और सोयाबीन की फसल उगाई थी, जिसे देर रात आए हाथियों के झुंड ने रौंद डाला. आलम ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम नुकसान का आकलन करके चली गई. मदन सिंह नेगी ने बताया कि हाथियों ने उनके भी दो बीघा खेत में खड़ी धान की फसल नष्ट कर दिया है.

पढ़ें-खटीमा: नेपाली नागरिकों ने विवादित नो मैंसलैंड पर की तारबाड़ की कोशिश, SSB ने रोका

हाथियों द्वारा किये गए नुकसान को लेकर किसानों में वन विभाग के खिलाफ रोष है. उन्होंने बताया कि सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची और कार्रवाई के नाम पर कहा कि रेंज ऑफिस में जाकर शिकायत करें. ऐसे में किसानों ने वन विभाग से हाथियों से फसल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

Last Updated : Jul 23, 2020, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details