उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग मां-बेटे का रेता गला, इलाके में फैली सनसनी - Kashipur Latest News

बुधवार को काशीपुर में एक बुजुर्ग मां और बेटे का अज्ञातों ने घर में घुसकर गला रेत दिया. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.

elderly-mother-sons-throat-cut-in-suspicious-circumstances-in-kashipur
संदिग्ध परिस्थितियों में काटा गया बुजुर्ग मां-बेटे का गला

By

Published : Jan 22, 2020, 6:35 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 7:19 PM IST

काशीपुर: देवभूमि में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आये दिन कहीं न कहीं किसी वारदात की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला काशीपुर से सामने आया है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर में घुसकर बुजुर्ग मां और बेटे का किसी ने गला काट दिया. इस घटना से पूरे इलाके में समसनी फैल गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

संदिग्ध परिस्थितियों में काटा गया बुजुर्ग मां-बेटे का गला

दरअसल, अल्मोड़ा के लंमगड़ा ब्लॉक के गौना गांव के रहने वाले खीम सिंह चौहान पीडब्ल्यूडी रुद्रपुर से 7 साल पहले हेड क्लर्क के पद से रिटायर हुए थे. वे काशीपुर की सैनिक कॉलोनी में अपनी 88 वर्षीय मां बिशनी देवी, बेटी रेनू, नातिन पूजा और बेटे रविंद्र के साथ रहते थे. 88 वर्षीय विशनी देवी कैंसर से पीड़ित थी. खीम सिंह चौहान की बेटी रेनू देवी का चामुंडा बिहार कॉलोनी में घर बन रहा था.

पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्रियों को सुविधाएं देने वाले विधेयक को राज्यपाल से हरी झंडी, जारी हुई अधिसूचना

ये सनसनीखेज वारदात तब हुई जब मृतक की बेटी रेनू उसका भाई रविंद्र सिंह घर से बाहर गये हुए थे. रेनू की बेटी जब स्कूल से घर पहुंची तो उसने बड़ी देर तक दरवाजा खटखटाया, मगर किसी ने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद उसने अपनी मां को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद रेनू भी भाई के साथ घर पहुंची. घर का दरवाजा न खुलने पर रेनू ने अपनी बेटी पूजा को दीवार के सहारे मकान में दाखिल हुए.

पढ़ें-छात्रवृत्ति घोटाला: गिरफ्तारी से बचने के लिए BJP नेता का बेटा पहुंचा HC, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

जिसके बाद पूजा ने घर के मेन गेट का ताला खोला. जैसे ही वे अंदर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने देखा आंगन, रसोई और बेडरूम में खून पड़ा हुआ है. बेडरूम में खीम सिंह चौहान और उनकी 88 वर्षीय मां विशनी देवी खून से लथपथ पड़ी है. आनन-फानन में रेनू और रविंदर ने पड़ोस के लोगों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद 108 की मदद से उन्हें श्री कृष्णा हॉस्पिटल में पहुंचाया गया. इस दौरान पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते चंपावत का लाल शहीद, सीएम त्रिवेंद्र ने जताया दुख

वगीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बाबत परिजनों से जानकारी ली. वहीं, दोनों का उपचार कर रहे हैं डॉक्टरों ने बताया कि घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. पुलिस के मुताबिक ये मामला प्रथम दृष्टया गृह कलेश का मामला लग रहा है. मामले की जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट पता चल पाएगा.

Last Updated : Jan 22, 2020, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details