उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

दहेज के लिए महिला को करते थे प्रताड़ित, पति समेत आधा दर्जन लोगों पर FIR - case filed against in-laws including husband

काशीपुर की रहने वाली महिला ने अपने पति कुलविंदर सिंह और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है.

dowry-harassment-cases-filed-in-kashipur
पति समेत छह पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

By

Published : Feb 6, 2020, 4:48 PM IST

काशीपुर: लाख कोशिशों के बाद भी दहेज के मामलों पर रोक नहीं लग पा रही है. आये दिन दहेज उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला काशीपुर से सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया है.

काशीपुर के साकेत नगर की रहने वाली एक महिला ने अपने पति कुलविंदर सिंह और ससुराल वालों के खिलाफ काशीपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. अपनी शिकायत में महिला ने पति और आधा दर्जन ससुराल वालों के खिलाफ शादी के बाद से लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए 5 लाख रुपये और एक कार की मांग की बात कही है.

पढ़ें-भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है प्रवर्तन निदेशालय : पीएफआई

इसके साथ ही महिला ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे कमरे में बंद करके उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करते थे. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति कुलविंदर सिंह समेत अन्य ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details