काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सरबरखेड़ा में आज देर शाम दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं. सभी घायलों को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष. दरअसल, काशीपुर के सरबरखेड़ा गांव में हुए पंचायत चुनाव में प्रधान पद पर गांव के पूर्व प्रधान साबिर हुसैन ने अपने बेटे आजिम को मैदान में उतारा था. उसके खिलाफ गांव के ही एक करीबी रिश्तेदार अलीम ने अपने बेटे अरशद को उतार दिया. चुनाव में आजिम 281 मतों के अंतर से जीत गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में तनाव हो गया.
पढ़ें:जवानों को दिवाली की बधाई देने भारत-चीन सीमा पर पहुंचे बिपिन रावत, ग्रामीणों को दिया अनोखा IDEA
इसके बाद गुरुवार देर शाम गांव के एक युवक के वोट देने को लेकर शुरू हुआ विवाद कुछ ही देर में खूनी संघर्ष में बदल गया. दोनों ही पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले, जिससे एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. दोनों ही पक्ष के लोगों को काफी चोटें आई. जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जबकि दो की गंभीर हालत को देखते हुए निजी हॉस्पिटल भेजा गया.
वहीं, घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है. साथ ही मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.