काशीपुर/बाजपुर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रुद्रपुर और बाजपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद लॉकडाउन लगाया गया है. साथ ही अब काशीपुर में भी प्रशासन ने लॉकडाउन घोषित कर दिया है. इसी के मद्देनजर आज कुमाऊं मंडल आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी और डीआईजी कुमाऊं अजय रौतेला काशीपुर पहुंचे.
काशीपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस के मद्देनजर आज कुमाऊं मंडल आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी और कुमाऊं डीआईजी अजय रौतेला काशीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने काशीपुर में एक होटल में बनाये गए कोविड केयर सेंटर और नगर के बीचों बीच राम-श्याम कॉलोनी में बने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोविड से संबंधित जानकारी ली.
कुमाऊं कमिश्नर और DIG कुमाऊं ने किया कोविड केन्द्रों का निरीक्षण. यह भी पढ़ें:रेखा ने कोरोना टेस्ट कराने से किया इनकार, घर सैनिटाइजेशन की भी नहीं दी इजाजत
कुमाऊं मंडल आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा कि उधमसिंह नगर हॉटस्पॉट होने के कारण निकटवर्ती जिले नैनीताल और चंपावत को अलर्ट रखा गया है. जिलों के बॉर्डर पर चेकिंग और टेस्टिंग की सुविधा बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में जो लोग शेष बचे हैं, उनकी सैंपलिंग का काम जारी है. उसके बाद डोर टू डोर सर्वे शुरू किया जाएगा.
इसके बाद दोनों अधिकारी काशीपुर के यूपी उत्तराखंड सीमा के सूर्या चौकी बॉर्डर पर निरीक्षण के लिए भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस दौरान आने जाने वाले लोगों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना जरूरी है. साथ ही मॉनसून को देखते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें:खटीमाः गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
कुमाऊं कमिश्नर ने किया दौरा
बाजपुर में कुमाऊं कमिश्नर और आईजी कुमाऊं ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर सैंपल इन और बॉर्डर पर चेकिंग व्यवस्था का अधिकारियों से जायजा लिया. साथ ही कंटेनमेंट जोन क्षेत्र का निरीक्षण किया. बता दें कि बीते कुछ दिनों से बाजपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. बाजपुर पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने मजरा प्रभु में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि काशीपुर और बाजपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि लोगों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए. साथ ही उन्होंने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि दोनों विभागों ने कोरोना के समय में अपने कार्य को तेज कर दिया गया है.