उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

करंट की चपेट में आने से गाय की मौत, लोगों में आक्रोश

काशीपुर में देर रात हो रही बारिश के चलते बिजली के पोल में अचानक करंट दौड़ गया. जिसकी चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ी गाय की दर्दनाक मौत हो गई.

kashipur.
करंट लगने से गाय की मौत.

By

Published : Nov 28, 2019, 7:47 PM IST

काशीपुर:देर रात हो रही बारिश के चलते अचानक बिजली के पोल में करंट दौड़ गया. जिससे पोल के पास खड़ी गाय करंट की चपेट में आ गई. ऐसे में सुबह स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों को दी. वहीं, दो घंटे तक किसी भी अधिकारी और कर्मचारी के न पहुंचने के कारण गाय की दर्दनाक मौत हो गई. उधर, नगर निगम कर्मचारियों के समय से मौके पर न पहुंचने के चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है.

करंट लगने से गाय की मौत.

पढ़ें-हरिद्वार की सड़कों पर बेखौफ घूम रहे 2 गुलदार, VIDEO हुआ वायरल

दरअसल, नगर के मोहल्ला गंज में स्थित पुरुषोत्तम दास टंडन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास एक विद्युत पोल लगा है. ऐसे में लगातार हो रही बारिश के चलते अचानक बिजली के खंभे में करंट दौड़ने लगा. जिसके चपेट में आकर वहां टहल रही एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं, इस मामले में स्थानीय निवासी पुनीत अग्रवाल का कहना है कि घटना की जानकारी नगर निगम को देने के बाद भी घंटों तक कोई कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. ऐसे में स्थानीय लोगों में नगर निगम के खिलाफ खासा आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details