काशीपुर:देर रात हो रही बारिश के चलते अचानक बिजली के पोल में करंट दौड़ गया. जिससे पोल के पास खड़ी गाय करंट की चपेट में आ गई. ऐसे में सुबह स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों को दी. वहीं, दो घंटे तक किसी भी अधिकारी और कर्मचारी के न पहुंचने के कारण गाय की दर्दनाक मौत हो गई. उधर, नगर निगम कर्मचारियों के समय से मौके पर न पहुंचने के चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है.
पढ़ें-हरिद्वार की सड़कों पर बेखौफ घूम रहे 2 गुलदार, VIDEO हुआ वायरल