काशीपुर: कुमाऊं की सबसे हॉट विधानसभा सीटों में शुमार काशीपुर विधानसभा सीट को इस बार अपनी झोली में डालने के लिए कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. बीती देर शाम काशीपुर में कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक पहुंचे. पर्यवेक्षकों का पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आगामी चंद दिनों में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया जाएगा.
कांग्रेस पर्यवेक्षक संतोष सिंह आए काशीपुर: कांग्रेस पार्टी के एआईसीसी के पर्यवेक्षक संतोष सिंह बीती देर शाम काशीपुर पहुंचे. कांग्रेस के प्रदेश स्तर से लेकर स्थानीय स्तर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह पार्टी हाईकमान के आदेश से संभावित दावेदारों की आम जनता में लोकप्रियता देखने आए हैं. संतोष सिंह चुनाव होने तक वह काशीपुर में ही रहेंगे.
लोकप्रियता पर मिलेगा टिकट: कांग्रेस पर्यवेक्षक संतोष सिंह ने कहा कि पार्टी के टिकट के लिए सभी कार्यकर्ता दावेदारी कर सकते हैं. लेकिन इस बार टिकट उसी को मिलेगा जो आम जनता में लोकप्रिय होगा. उन्होंने कहा कि आगामी 2 से 3 दिन के भीतर कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित करेगी. पार्टी हाईकमान के द्वारा संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट मांगी गई थी. वह लिस्ट बनाकर हाईकमान को पहुंचाई जा रही है.
चीमा के खिलाफ माहौल- संतोष: संतोष सिंह ने कहा कि इस बार काशीपुर विधानसभा सीट में कांग्रेस का परचम लहराएगा. क्योंकि पिछले 35 वर्षों से यहां कांग्रेस का विधायक नहीं रहा है. इस बार भाजपा के खिलाफ माहौल है. इस बार पूरी कांग्रेस एकजुट है. बीते वर्षों में काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक की कार्यप्रणाली से आम जनता त्रस्त हो चुकी है. जनता में स्थानीय भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा के खिलाफ माहौल है.