काशीपुर: कोरोना वायरस जैसी महामारी से परेशान लोगों की मदद के लिए कई संस्थाएं आगे आई हैं. इन लोगों का मकसद लॉकडाउन के समय में अपने घर में कैद गरीब और असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराना है. इसी के चलते काशीपुर में एक कांग्रेसी नेता ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर एक नई शुरुआत की है. जिसमें कांग्रेस नेता ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर गरीब लोगों को राशन वितरण कर उसे यादगार बनाने का काम किया है.
यह भी पढ़ें:CM योगी के पिता को पंचूर गांव से था बेहद लगाव, रिटायरमेंट के बाद भी नहीं बदला आशियाना
बता दें कि काशीपुर के कांग्रेस नेता आशीष अरोरा की पत्नी सीमा अरोरा का आज जन्मदिन है. जन्मदिन को खास बनाने के लिए कांग्रेसी नेता ने कोरोना वायरस जैसी संकट की घड़ी में लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य शुरू किया है. कांग्रेसी नेता ने 800 परिवारों को राशन उपलब्ध कराने का कार्य किया है.
कांग्रेसी नेता ने पत्नी के जन्मदिन पर बांटा राशन. साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के समय तक 1000 लोगों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराने का मन बनाया है. उन्होंने बताया कि अगर इससे अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध कराना पड़ेगा तो वह इसके लिए भी तैयार हैं. आज भी इस सबके अलावा उन्होंने खड़कपुर देवीपुरा गांव में 200 लोगों को राशन उपलब्ध कराया है.