उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कांग्रेसी नेता ने पत्नी के जन्मदिन को बनाया यादगार, 800 परिवारों को बांटा राशन - 800 परिवारों को बांटा राशन

कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं. इसी बीच आज काशीपुर में एक कांग्रेसी नेता ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर 800 परिवारों को राशन उपलब्ध कराने का कार्य किया है.

kashipur news
कांग्रेसी नेता ने पत्नी के जन्मदिन पर बांटा राशन.

By

Published : Apr 20, 2020, 6:16 PM IST

काशीपुर: कोरोना वायरस जैसी महामारी से परेशान लोगों की मदद के लिए कई संस्थाएं आगे आई हैं. इन लोगों का मकसद लॉकडाउन के समय में अपने घर में कैद गरीब और असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराना है. इसी के चलते काशीपुर में एक कांग्रेसी नेता ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर एक नई शुरुआत की है. जिसमें कांग्रेस नेता ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर गरीब लोगों को राशन वितरण कर उसे यादगार बनाने का काम किया है.

यह भी पढ़ें:CM योगी के पिता को पंचूर गांव से था बेहद लगाव, रिटायरमेंट के बाद भी नहीं बदला आशियाना

बता दें कि काशीपुर के कांग्रेस नेता आशीष अरोरा की पत्नी सीमा अरोरा का आज जन्मदिन है. जन्मदिन को खास बनाने के लिए कांग्रेसी नेता ने कोरोना वायरस जैसी संकट की घड़ी में लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य शुरू किया है. कांग्रेसी नेता ने 800 परिवारों को राशन उपलब्ध कराने का कार्य किया है.

कांग्रेसी नेता ने पत्नी के जन्मदिन पर बांटा राशन.

साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के समय तक 1000 लोगों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराने का मन बनाया है. उन्होंने बताया कि अगर इससे अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध कराना पड़ेगा तो वह इसके लिए भी तैयार हैं. आज भी इस सबके अलावा उन्होंने खड़कपुर देवीपुरा गांव में 200 लोगों को राशन उपलब्ध कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details