उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

देवभूमि में सर्दी का सितम, कोहरे और ठंड से लोगों का जीना हुआ मुहाल - winter cold in Uttarakhand

तीर्थनगरी हरिद्वार में शीतलहर और कोहरे के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड और कोहरे की चादर के बीच हरिद्वार के गंगा घाट भी खाली पड़े दिखाई दे रहे हैं

winter-season-in-devabhoomi
देवभूमि में सर्दी का सितम

By

Published : Dec 28, 2019, 4:17 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 6:13 PM IST

हरिद्वार/काशीपुर: इन दिनों देवभूमि में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के कई इलाकों में कोहरे और शीतलहर का कहर जारी है. कोहरे, ठंड और शीतलहर की से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. ठंड और कोहरे के कारण हरिद्वार के गंगा घाट खाली पड़े हैं. इक्का-दुक्का यात्री ही गंगा घाटों पर स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. काशीपुर में भी कुछ यही हाल है. यहां घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम है. आलम ये है कि सड़क पर चल रहे वाहनों को हेड लाइटें जलाकर चलना पड़ रहा है.

देवभूमि में सर्दी का सितम

कोहरा बन रहा हादसे की वजह

तीर्थनगरी हरिद्वार में शीतलहर और कोहरे के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड और कोहरे की चादर के बीच हरिद्वार के गंगा घाट भी खाली पड़े दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय निवासी नवीन का कहना है कि कोहरे और ठंड के चलते वाहन चलाने में को खासी परेशानी हो रही है. विजिबिलिटी इतनी कम है कि सामने कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. जिसके कारण सड़क पर दुर्घटना की संभावना बनी हुई है. उन्होंने बताया कि बढ़ती ठंड के कारण बाजारों में भी जल्दी ही सन्नाटा पसर जाता है.

पढ़ें-रुड़की: कड़ाके की ठंड से बाजारों से ग्राहक नदारद, व्यापारियों में छाई मायूसी

काशीपुर में भी कोहरे का कोहराम

कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले काशीपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी कमोवेश यही हालात हैं. यहां भी ठंड और कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नगर निगम के आधे-अधूरे इंतजामात से जनता भी परेशान है. रैन बसेरों में लोगों खुद ही अलाव जलाकर ठंड से राहत लेने को मजबूर हैं. कोहरे का आलम ये है कि इसके कारण विजिबिलिटी ना के बराबर है. जिसके कारण छोटे-बड़े वाहन भी सड़क पर रेंगते हुए दिख रहे हैं.

Last Updated : Dec 28, 2019, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details