हरिद्वार/काशीपुर: इन दिनों देवभूमि में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के कई इलाकों में कोहरे और शीतलहर का कहर जारी है. कोहरे, ठंड और शीतलहर की से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. ठंड और कोहरे के कारण हरिद्वार के गंगा घाट खाली पड़े हैं. इक्का-दुक्का यात्री ही गंगा घाटों पर स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. काशीपुर में भी कुछ यही हाल है. यहां घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम है. आलम ये है कि सड़क पर चल रहे वाहनों को हेड लाइटें जलाकर चलना पड़ रहा है.
कोहरा बन रहा हादसे की वजह
तीर्थनगरी हरिद्वार में शीतलहर और कोहरे के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड और कोहरे की चादर के बीच हरिद्वार के गंगा घाट भी खाली पड़े दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय निवासी नवीन का कहना है कि कोहरे और ठंड के चलते वाहन चलाने में को खासी परेशानी हो रही है. विजिबिलिटी इतनी कम है कि सामने कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. जिसके कारण सड़क पर दुर्घटना की संभावना बनी हुई है. उन्होंने बताया कि बढ़ती ठंड के कारण बाजारों में भी जल्दी ही सन्नाटा पसर जाता है.