उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 4 गिरफ्तार - खनन माफिया और पुलिस के बीच झड़प

कुंडेश्वरी चौकी में चौकी इंचार्ज के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय समेत सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

By

Published : Mar 26, 2019, 8:01 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 11:16 PM IST

काशीपुरः कुंडेश्वरी चौकी में चौकी इंचार्ज के साथ मारपीट मामले में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय समेत करीब सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने धारा 144 और सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं मेंमुकदमा दर्ज किया है. यही नहीं मंत्री अरविंद पांडेय और खनन कारोबारियों परचुनाव आचार संहिताउल्लंघन करने का भी आरोपहै.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र के मुताबिक 100 से सवा सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है,जिसमें 20 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की लगातार दबिश दे रही है.

जानकारी के मुताबिक दारोगा अर्जुन गिरी ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 डंपरों को सीज किया था. डंपरों को छुड़ाने के लिए खनन कारोबारी भी चौकी पहुंचे और हंगामा करने लगे. जब दारोगा ने इसका विरोध किया तो कारोबारियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है कि ये पूरी घटना कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे की मौजूदगी में हुई.

इस दौरान खनन माफिया ने चौकी को घेरकर हंगामा किया और तोड़-फोड़ करने की कोशिश की. कैबिनेट मंत्री के सामने खनन कारोबारियों का ये हाई वोल्टेज ड्रामा करीब आधे घंटे तक चला. चौकी पर हंगामे की सूचना मिलते ही एएसपी काशीपुर और सीओ काशीपुर भी मौके पहुंचे और मामले को शांत कराया.


Last Updated : Mar 26, 2019, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details