काशीपुर: शहर में बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्य को लेकर कुछ दिन पहले विधायक हरभजन सिंह चीमा ने ब्रिज के जल्द बनने की बात कही थी. विधायक के दिए गए इस बयान पर एनएच के चीफ इंजीनियर ने भी अब मुहर लगा दी है. उन्होंने रेलवे ओवर ब्रिज का मई 2020 में कार्य पूरा होने की बात कही है. इससे स्थानीय लोगों को हर दिन सड़क पर लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगा और निर्माणाधीन फ्लाईओवर के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
बता दें कि काशीपुर में 31 जनवरी साल 2018 में सीएम त्रिवेंद्र द्वारा दो रेलवे ओवर ब्रिज आरओबी का शिलान्यास किया गया था. दोनों ही फ्लाईओवरों का निरीक्षण करने काशीपुर पहुंचे एनएच के चीफ इंजीनियर प्रमोद कुमार ने अपने अधीनस्थों को फ्लाईओवर के कार्य में और तेजी लाने के बड़े निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने जल्द ही फ्लाईओवर के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.