उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

तीन बसों के राख होने के बाद नींद से जागा परिवहन निगम, वर्कशॉप में लगाए सीसीटीवी कैमरे

बीते दिनों परिवहन निगम की वर्कशॉप में खड़ी तीन बसों में आग लग गई थी. मामले की जानकारी होने पर उच्चाधिकारियों ने अपने स्तर से पड़ताल की और मौके का मुआयना किया. इस दौरान सामने आया था कि वर्कशाप और बस अड्डे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे.

काशीपुर

By

Published : Aug 30, 2019, 8:30 PM IST

काशीपुर:परिवहन निगम की वर्कशॉप और बस अड्डा अब तीसरी आंख की नजर में रहेगा. वर्कशॉप और बस अड्डे पर पांच सीसीटीवी कैमरे लगाए है. ताकि परिसर में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा सके. हाल ही में परिवहन निगम की वर्कशॉप में खड़ी तीन बसों में आग लग गई थी. जिसके बाद निगम के आलाधिकारियों ने ये फैसला लिया.

5 सीसीटीवी कैमरा में 8 चैनलों का डीपीआर लगाया गया है. जिसमें एक कैमरा बस अड्डे के प्लेटफार्म पर लग गया है, दूसरा कैमरा वर्कशॉप के गेट पर लगा है. इसमें वर्कशॉप गेट के बाहर जो भी होगा वो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो जाएगा. वहीं तीन कैमरे वर्कशॉप के अंदर लग रहे हैं. जिसमें एक मुख्य गेट के अंदर जोकि कैश रूम, चौकीदार का कमरा, जनरेटर रूम और जहां काम होता है उस टीनशेड तक को कवर करेगा.

पढ़ें- फिर शर्मसार हुई देवभूमि, 10 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी फरार

वर्कशॉप के अंदर का दूसरा कैमरा जहां कर्मचारी काम करते हैं वहां लगाया गया है. इस कैमरे से वर्कशॉप कार्यालय, सीनियर फॉर्म कार्यालय और डिपो भंडार पर नजर रखी जाएगी. पांचवा कैमरा डीजल पंप के टाइम ऑफिस पर नजर रखेगा. इस तरह से पूरे परिसर की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद रहेंगी.

पढ़ें- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मिला दुर्लभ पैंगोलिन, पार्क प्रशासन में खुशी की लहर

बता दें कि बीते दिनों परिवहन निगम की वर्कशॉप में खड़ी तीन बसों में आग लग गई थी. मामले की जानकारी होने पर उच्चाधिकारियों ने अपने स्तर से पड़ताल की और मौके का मुआयना किया. इस दौरान सामने आया था कि वर्कशॉप और बस अड्डे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे. जिसके बाद काठगोदाम से आए जांच अधिकारी मंडलीय प्रबंधक तकनीकी मुकुल पंत ने एआरएम अनिल कुमार सैनी को कड़ी फटकार लगाई थी और परिसर में सीसीटीवी कैमरे में लगाने के आदेश दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details