काशीपुर: प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से कोरोना वायरस से बचने के लिए जन जागरण अभियान चलाया गया. जिसके चलते दुकानों पर व्यापार मंडल द्वारा पोस्टर चिपकाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की भी अपील की गई.
काशीपुर: कोरोना को लेकर व्यापार मंडल ने चलाया जागरूकता अभियान - व्यापार मंडल ने चलाया जन जागरुकता अभियान
काशीपुर के प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने कोरोना वायरस से बचने के लिए जन जागरण अभियान चलाया. व्यापार मंडल द्वारा पोस्टर चिपकाकर लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें:आखिर अयोध्या में शुरू हुआ भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम
बता दें कि जिलाधिकारी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है. आदेशों का पालन न करने वाले व्यापारियों और लोगों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी. वहीं प्रशासन की कार्रवाई और कोरोना वायरस से बचाव के लिए काशीपुर में व्यापार मंडल ने जन जागरूकता अभियान चलाया. व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी के नेतृत्व में पोस्टर और माइक के माध्यम से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लेकर जागरूक किया गया. कार्यक्रम में काशीपुर के भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने भी शिरकत की और दुकानों पर पोस्टर चिपकाकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.