काशीपुर: दर्जनों बसपाइयों ने शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अपर पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में ज्ञापन उनके पीआरओ को सौंपा गया है.
मायावती के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट, बसपाइयों ने की कार्रवाई की मांग - kashipur
दर्जनों बसपाइयों ने शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के खिलाफ एक व्यक्ति ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसको लेकर दर्जनों बसपाइयों ने अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
वहीं, बहुजन समाज पार्टी के भाईचारा कमेटी के जिला अध्यक्ष डॉ. एमए राउल ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मायावती के खिलाफ एक युवक ने गलत शब्दों का प्रयोग किया है. साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है, जोकि निंदनीय है.