उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

राजीव गांधी पर PM मोदी की टिप्पणी से भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता, फूंका पुतला - blow the effigy of Prime Minister Narendra Modi

पीएम मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर देशभर के कांग्रेसियों में काफी आक्रोश है. जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काशीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.

काशीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकते कांग्रेसी.

By

Published : May 13, 2019, 2:43 PM IST

काशीपुर: पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर टिप्पणी की थी. पीएम मोदी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. जिसके चलते कांग्रेसी नेता देशभर में जगह-जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका रहे हैं. इसी क्रम में काशीपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.

आपको बता दें कि काशीपुर में आज महाराणा प्रताप चौक पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी एकत्रित हुए. जहां उन्होनें मिलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की.

जानकारी देते काग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल.

ये भी पढे़:चारधाम यात्रा के लिए अबतक 63 हजार रजिस्ट्रेशन, दर्शन के लिए पहुंचे 1466 विदेशी पर्यटक

इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लालच में नरेंद्र मोदी ओछी टिप्पणी करने लगे हैं. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से भयभीत हो गए हैं. उनका कहना था कि आगामी 23 मई को मोदी सरकार की विदाई पूरी तरह से तय हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details