काशीपुर: पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर टिप्पणी की थी. पीएम मोदी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. जिसके चलते कांग्रेसी नेता देशभर में जगह-जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका रहे हैं. इसी क्रम में काशीपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.
आपको बता दें कि काशीपुर में आज महाराणा प्रताप चौक पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी एकत्रित हुए. जहां उन्होनें मिलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की.