उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

काशीपुर में भाजपा का प्रबुद्ध सम्मेलन में बोले अजय कुमार,  CAA नागरिकता देने वाला कानून

काशीपर में भाजपा का प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार ने सीएए को लेकर अपने विचार रखे. इस दौरान उन्होंने स्वामी विवेकानंद को भी याद किया.

bjp-prabudh-sammelan-in-kashipur
भाजपा का प्रबुद्ध सम्मेलन

By

Published : Jan 12, 2020, 8:05 PM IST

काशीपुर: रविवार को काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी ने प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सीएए को लेकर अपनी बात सामने रखी. उन्होंने कहा इस कानून से किसी को भी परेशान होने की जरुरत नहीं है. अजय कुमार ने कहा ये कानून नागरिकता देने वाला कानून है.

बाजपुर रोड स्थित एक होटल सभागार में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार ने कहा कि सीएए को लेकर एक तरह का वैमनस्य खड़ा किया जा रहा है, जोकि अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा जिस तरह से जिम्मेदार लोग इस पर बयानबाजी कर रहे हैं वो अत्यंत दुखद है. उन्होंने कहा इस कानून को लेकर जानकारी और जागरुकता फैलाने की जरुरत है.

भाजपा का प्रबुद्ध सम्मेलन.

पढ़ें-पुलिस की नौकरी का तनाव ब्रश और रंगों से दूर करती हैं सुनीता, यूं तराशती हैं अपना टैलेंट

अजय कुमार ने कहा इस कानून को लेकर गलत भ्रम पैदा करने की जरुरत नहीं है. स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए उन्होंने कहा उनके आदर्शों पर चलते हुए एक श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना ही उन्हें सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details