उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

काशीपुरः स्कूल पर मधुमक्खियों का हमला, एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल - bees attack on school

मामला काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र का है, जहां राजकीय प्राथमिक विद्यालय और राजकीय इंटर कॉलेज एक ही परिसर में संचालित है. स्कूल में इस समय अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं. आज प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे जब स्कूल में परीक्षा देने पहुंचे तभी मधुमक्खियों ने अचानक बच्चों पर हमला कर दिया. जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई.

काशीपुर के स्कूल में मधुमक्खियों का हमला

By

Published : Nov 16, 2019, 2:04 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 10:49 AM IST

काशीपुर:राजकीय प्राथमिक और इंटर कॉलेज में शनिवार सुबह मधुमक्खियों के हमले में एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए. आनन-फानन में बच्चों को उपचार के लिए काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है.

स्कूल पर मधुमक्खियों का हमला.

पढ़ें-बाइक सवारों पर गुलदार ने किया हमला, बाल-बाल बची जान

बता दें कि मामला काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र का है, जहां राजकीय प्राथमिक विद्यालय और राजकीय इंटर कॉलेज एक ही परिसर में संचालित हैं. स्कूल में इस समय अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं, जिसके चलते आज प्राथमिक विद्यालय में बच्चे परीक्षा देने पहुंचे थे, तभी मधुमक्खियों ने अचानक बच्चों पर हमला कर दिया. जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई.

घायल बच्चों को एंबुलेंस तथा निजी वाहनों से काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. वहीं स्कूल के अन्य बच्चों तथा अध्यापकों ने बताया कि स्कूल में पेड़ पर और भी मधुमक्खियों के छत्ते मौजूद हैं. गनीमत रही इस छत्ते की मधुमक्खियों ने बच्चों पर हमला नहीं किया नहीं तो स्थिति और भी बिगड़ सकती थी.

Last Updated : Nov 17, 2019, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details