उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बिजली विभाग का HIGH VOLTAGE 'ड्रामा', घरों में लाखों का सामान जला - काशीपुर के शिव नगर कॉलोनी

काशीपुर के शिव नगर कॉलोनी के घरों में अचानक हाई वोल्टेज आने से कई घरों में लाखों के घरेलू उपकरण जल गए, जिसको लेकर उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है.

अचानक आए हाई वोल्टेज से लाखों के उपकरण फुंके.

By

Published : Nov 4, 2019, 7:37 AM IST

Updated : Nov 4, 2019, 8:42 AM IST

काशीपुर:उधम सिंह नगरजिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. रविवार देर शाम काशीपुर के चीमा चौराहा स्थित शिव नगर कॉलोनी के कई घरों में हाई वोल्टेज आने से बिजली उपकरण जल गए. अचानक घरेलू बिजली की लाइन में आए हाई वोल्टेज करंट से कॉलोनी निवासी डॉ. दिग्विजय सिंह के घर में रखी एलईडी, सीसीटीवी डीवीआर, स्टेबलाइजर, इन्वर्टर समेत बिजली के कई उपकरण जल गए.

अचानक आए हाई वोल्टेज से लाखों के उपकरण फुंके.

वहीं श्री गुरुनानक इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुरूचि सक्सेना के मुताबिक, घर में अचानक 480 का हाई वोल्टेज आने से उनके घर की एलईडी, म्यूजिक सिस्टम, साउंडवार, लैपटॉप, मैकबुक फुंक गए. इसके साथ ही उनके दो किराएदार सुधांशु वर्मा और अजय पांडे के तीन टीवी, दो फ्रिज, लैपटाप, म्यूजिक सिस्टम, स्टेपलाइजर, इन्वर्टर समेत कई उपकरण फुंक गए. इसी कॉलोनी में ललित चौहान की बड़ी एलईडी के अलावा अन्य बिजली उपकरण भी फुंक गए.

यह भी पढ़ें:किशोर उपाध्याय ने फिर किया देवभूमि के लोगों की आवाज को बुलंद, वनवासी प्रदेश घोषित करने की मांग

सुरुचि सक्सेना के मुताबिक, जब बिजली विभाग से इसकी शिकायत की गई तो एक लाइनमैन को भेजा गया. जिसने अस्थाई व्यवस्था करके काम को रफा-दफा कर दिया. उन्होंने कहा कि इसके 3 महीने पहले भी इसी तरह का एक मामला हुआ था, जिसमें कई लोगों के घरों का हजारों का नुकसान हो गया था.

Last Updated : Nov 4, 2019, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details