काशीपुर:उधम सिंह नगरजिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. रविवार देर शाम काशीपुर के चीमा चौराहा स्थित शिव नगर कॉलोनी के कई घरों में हाई वोल्टेज आने से बिजली उपकरण जल गए. अचानक घरेलू बिजली की लाइन में आए हाई वोल्टेज करंट से कॉलोनी निवासी डॉ. दिग्विजय सिंह के घर में रखी एलईडी, सीसीटीवी डीवीआर, स्टेबलाइजर, इन्वर्टर समेत बिजली के कई उपकरण जल गए.
वहीं श्री गुरुनानक इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुरूचि सक्सेना के मुताबिक, घर में अचानक 480 का हाई वोल्टेज आने से उनके घर की एलईडी, म्यूजिक सिस्टम, साउंडवार, लैपटॉप, मैकबुक फुंक गए. इसके साथ ही उनके दो किराएदार सुधांशु वर्मा और अजय पांडे के तीन टीवी, दो फ्रिज, लैपटाप, म्यूजिक सिस्टम, स्टेपलाइजर, इन्वर्टर समेत कई उपकरण फुंक गए. इसी कॉलोनी में ललित चौहान की बड़ी एलईडी के अलावा अन्य बिजली उपकरण भी फुंक गए.