काशीपुर:आयुष्मान कार्ड धारकों को इन दिनों बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टरों की कमी के कारण उन्हें न तो सरकारी और न ही निजी अस्पतालों में आयुष्मान सुविधा का लाभ मिल पा रहा है. अस्पतालों में फैली इस अव्यवस्था को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में डेंगू पीड़ित आयुष्मान कार्ड धारकों को उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. मंगलवार को बसपा नेता एमए राउल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं का आक्रोश सरकार के खिलाफ फ़ूट पड़ा और उन्होंने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेज कार्रवाई करने की मांग की. ऐसा नहीं होने पर कार्यकर्ताओं ने तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.