उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

काशीपुर: डॉक्टरों की कमी और आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिलने से नाराज बसपाइयों ने किया प्रदर्शन - बसपा नेता एमए राउल

आयुष्मान कार्ड धारकों को इन दिनों बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

बसपा कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Nov 5, 2019, 10:11 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 11:35 PM IST

काशीपुर:आयुष्मान कार्ड धारकों को इन दिनों बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टरों की कमी के कारण उन्हें न तो सरकारी और न ही निजी अस्पतालों में आयुष्मान सुविधा का लाभ मिल पा रहा है. अस्पतालों में फैली इस अव्यवस्था को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

बसपा कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बता दें कि काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में डेंगू पीड़ित आयुष्मान कार्ड धारकों को उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. मंगलवार को बसपा नेता एमए राउल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं का आक्रोश सरकार के खिलाफ फ़ूट पड़ा और उन्होंने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेज कार्रवाई करने की मांग की. ऐसा नहीं होने पर कार्यकर्ताओं ने तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.

इसे भी पढ़ेंःप्रदेशवासियों को लग सकता है 'करंट', बढ़ सकती हैं बिजली की दरें

वहीं, बसपा नेता एमए राउल ने कहा कि डेंगू बीमारी क्षेत्र में कहर बरपा रही है, जिससे कई लोग पीड़ित हैं. ऐसे न जाने कितने गरीब और असहाय लोग हैं, जिनके पास इलाज कराने को पैसे नहीं हैं. केवल आयुष्मान कार्ड ही एक सहारा रह गया है, लेकिन आयुष्मान कार्ड से न तो सरकारी अस्पताल में इलाज हो पा रहा है और ना ही प्राइवेट वाले उन मरीजों को भर्ती कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि काशीपुर सरकारी अस्पताल में डॉक्टर न होने के कारण लोगों को डेंगू की प्लेटलेट्स का टेस्ट कराने रुद्रपुर जाना पड़ रहा है.

Last Updated : Nov 5, 2019, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details