काशीपुर:जिले में लॉकडाउन के दौरान फंसे पश्चिम बंगाल के श्रमिकों को हरिद्वार से ट्रेन के जरिए रवाना किए जाने का कार्य चल रहा है. वहीं चक्रवाती तूफान के चलते पश्चिम बंगाल को जाने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. जिसके चलते श्रमिकों को हरिद्वार से देर रात काशीपुर वापस लाया गया.
बता दें कि काशीपुर में विभिन्न फैक्ट्रियों और प्रतिष्ठानों में प्रवासी श्रमिक कार्यरत थे. जिसमें कोलकाता और मालदा के करीब 280 श्रमिक लॉकडाउन के चलते यहां पर फंसे हुए थे. स्थानीय प्रशासन ने इन सभी बंगाली प्रवासी श्रमिकों को उनके स्वास्थ्य की जांच और स्क्रीनिंग कराने के बाद लगभग 12 से 14 बसों से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना कर दिया. जिन्हें हरिद्वार से ट्रेन के माध्यम से पश्चिम बंगाल जाना था, लेकिन मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान आने की संभावना व्यक्त की थी.