काशीपुर/ हरिद्वार:प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी के महाराष्ट्र का राज्यपाल घोषित किया जा चुका है. राज्यपाल बनाए जाने पर काशीपुर के आस-पास के क्षेत्र में खुशी की लहर है. इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल बनने के उपरांत देहरादून जाते समय भगत सिंह कोश्यारी काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित नवीन कृषि अनाज मंडी के अतिथि गृह में कुछ देर के लिए रुके. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया.
राज्यपाल बनने के उपरांत कोश्यारी पहुंचे काशीपुर. यह भी पढ़ें:केंद्र सरकार ने अगरबत्ती के आयात पर लगाया प्रतिबंध, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
वहीं काशीपुर जाने के बाद वह हरिद्वार भी गए. उनके पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. महाराष्ट्र का राज्यपाल मनोनीत किए जाने पर भगत सिंह कोश्यारी ने केंदीय नेतृत्व, पीएम और अमित शाह का आभार जताया. इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि राज्यपाल बनने का सौभाग्य उनका नहीं बल्कि पार्टी के उन कार्यकर्ताओं का है जिन्होंने पार्टी को उत्तराखंड में खड़ा करने में और विधानसभा चुनाव में 57 सीटें लाने में सहयोग दिया है.
यह भी पढ़ें:विदाई समारोह में फूट-फूट कर रोये बच्चे, खुद प्रिंसिपल भी नहीं रोक सके आंसू
भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि संगठन ने उन्हें महाराष्ट्र जैसे महत्वपूर्व राज्य का राज्यपाल बनाकर उत्तराखंड का सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वह उत्तराखंड के साथ-साथ महाराष्ट्र और देश के सम्मान को बनाए रखें.