काशीपुर: जनपद में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी बीच काशीपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में मोहल्ले वालों से जानकारी ली. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि जिले के गीता भवन के पास मोहल्ला लाहौरियान में रहने वाला अमित कुमार अग्रवाल तीन भाई था. जिसमें बड़े भाई अंकित की मृत्यु बीते छ महीने पहले ही हुई थी. मृतक अमित कुमार अग्रवाल शादीशुदा था और उसकी छ साल की बेटी भी है. मृतक की पत्नी अल्मोड़ा में एक निजी स्कूल में अध्यापक है. मृतक की मां अपने छोटे बेटे सुमित अग्रवाल के साथ उड़ीसा में रहती हैं. जांच पड़ताल करने पर पुलिस ने बताया कि युवक काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था. जिसके चलते युवक ने यह कदम उठाया.