काशीपुर:कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन में ऋषिकेश से बिहार जा रहे 11 श्रमिकों को पुलिस ने काशीपुर में पकड़ लिया. जिसके बाद उन सभी श्रमिकों को राहत शिविर में क्वारंटाइन कर दिया गया.
गौरतलब है कि क्वारंटाइन किए गए इन श्रमिकों के 14 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन बिहार घर जाने की अनुमति नहीं मिलने से श्रमिक परेशान हैं. बता दें कि, बिहार से ऋषिकेश मजदूरी करने पहुंचे 11 श्रमिक कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए 23 मार्च से लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान ऋषिकेश में फंस गए थे.
काशीपुर में फंसे 11 श्रमिक. यह भी पढ़ें:पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों पर हमले की निंदा, चिकित्सकों ने की सहयोग की अपील
इस दौरान 31 मार्च को यह लोग जैसे-तैसे किसी ट्रक के माध्यम से बरेली के लिए ऋषिकेश से निकले थे. वहीं, ट्रक चालक ने सभी श्रमिकों को काशीपुर के नया ढेला पुल पर उतार दिया. श्रमिक जैसे ही रेलवे स्टेशन पहुंचे पुलिस ने सभी को पकड़ लिया और जीबी पंत इंटर कॉलेज में बनाए गए राहत शिविर में भर्ती करा दिया.
वहीं, इन सभी के स्वास्थ्य परीक्षण कर सभी का फिटनेस सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया है. अब समस्या यहां से बिहार जाने की आ रही है. जिसको लेकर श्रमिक खासे परेशान हैं. उधर, राहत शिविर के नोडल अधिकारी व जीबी पंत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने बताया कि श्रमिक घर जाने की बात कह रहे हैं. इस संबंध में एसडीएम व नगर आयुक्त से वार्ता की गई थी, लेकिन अभी राज्य से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिल रही है. इसलिए अभी इनको घर भेजना मुश्किल है.