उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ईद के मौके पर बाजारों में छोटे बड़े वाहनों की नो एंट्री - complete ban on entry of four-wheeler vehicles

ईद के त्योहार के चलते पुलिस ने नगर के बाजारों में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई है. ताकि लोगों को जाम के कारण दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

पुलिस ने नगर के बाजारों में दिन के समय वाहनों के प्रवेश पर लगाया पूरी तरह से प्रतिबंध.

By

Published : May 28, 2019, 6:38 PM IST

जसपुर: नगर के बाजारों में लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान बनाया है. जिसके तहत नगर के बाजारों में दिन के समय ई-रिक्शा और चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर पुलिस ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.

जानकारी देते कोतवाल, अबुल कलाम.

बता दें कि नगर के प्रमुख बाजारों में ई रिक्शा और चारपहिया वाहनों की आवाजाही के कारण जाम लगा रहता है. जाम के चलते व्यापारियों और खरीददारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं ईद के त्योहार के चलते पुलिस ने नगर के बाजारों में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. ताकि लोगों को जाम के कारण दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

वहीं कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि ईद के त्योहार को देखते हुए यह प्लान बनाया गया है. इसके चलते ईद की खरीददारी के लिए बाजारों में जो भीड़ लगेगी उसमें वाहनों की आवाजाही के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और जाम लगने से काफी परेशानी होगी. इन सबको ध्यान में रखते हुए बाजार में वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details