जसपुर: मनोरथपुर गांव के ग्रामीणों ने कुमाऊं कमिश्नर को राशन डीलर द्वारा राशन न दिए जाने की शिकायत की थी. जिसपर कुमाऊं कमिश्नर ने पूर्ति अधिकारी को शिकायत की जांच करने का आदेश दिया था. वहीं, जांच में दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों को राशन न मिलने की पुष्टि की गई.
बता दें कि मनोरथपुर गांव के ग्रामीणों को राशन डीलर द्वारा दो महीने से राशन नहीं दिया गया था. जिसपर ग्रामीणों ने किसी अन्य डीलर से दो महीने का रुका हुआ राशन दिलाने की मांग की थी. लेकिन, डीलर द्वारा उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया गया. जिससे नाराज ग्रामीणों राशन डीलर पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कुमाऊं कमिश्नर से इसकी शिकायत की थी.