उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ग्रामीणों को सस्ते गल्ले से नहीं मिल रहा था राशन, पूर्ति अधिकारी ने निरस्त की दुकान

मनोरथपुर गांव के ग्रामीणों ने कुमाऊं कमिश्नर को राशन डीलर द्वारा राशन न दिए जाने की शिकायत की थी.

पूर्ति अधिकारी ने निरस्त की दुकान.

By

Published : Apr 26, 2019, 9:36 AM IST

जसपुर: मनोरथपुर गांव के ग्रामीणों ने कुमाऊं कमिश्नर को राशन डीलर द्वारा राशन न दिए जाने की शिकायत की थी. जिसपर कुमाऊं कमिश्नर ने पूर्ति अधिकारी को शिकायत की जांच करने का आदेश दिया था. वहीं, जांच में दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों को राशन न मिलने की पुष्टि की गई.

पूर्ति अधिकारी ने निरस्त की दुकान.

बता दें कि मनोरथपुर गांव के ग्रामीणों को राशन डीलर द्वारा दो महीने से राशन नहीं दिया गया था. जिसपर ग्रामीणों ने किसी अन्य डीलर से दो महीने का रुका हुआ राशन दिलाने की मांग की थी. लेकिन, डीलर द्वारा उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया गया. जिससे नाराज ग्रामीणों राशन डीलर पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कुमाऊं कमिश्नर से इसकी शिकायत की थी.

कुमाऊं कमिश्नर ने शिकायत के आधार पर पूर्ति अधिकारी को जांच के आदेश दिए. पूर्ति अधिकारी वीपी त्रिवेदी ने मनोरथपुर गांव पहुंच कर मामले की जांच की. जांच के दौरान सामने आया कि दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिला है.

वहीं, जांच अधिकारी वीपी त्रिवेदी ने कहा कि दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों को मार्च और अप्रैल महीने का राशन नहीं दिया गया था. साथ ही आरोपी राशन डीलर की दुकान को निरस्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पूर्ति विभाग ग्रामीणों को राशन मुहैया कराने में जुट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details