रुद्रपुर: सिडकुल चौकी क्षेत्र के छतरपुर में एक अमानवीय घटना सामने आयी है. जहां नशे में चूर अधेड़ उम्र के शख्स ने एक नाबालिक के साथ जबरन कुकर्म किया है. वहीं, नाबालिग के परिजनों ने घटना का पता चलते ही आरोपी के खिलाफ सिडकुल चौकी में मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नशे में चूर अधेड़ ने नाबालिग से किया कुकर्म, आरोपी सलाखों के पीछे - दुष्कर्म
नशे में चूर अधेड़ उम्र के शख्स ने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल.
बता दें कि कल शाम साढ़े चार बजे पीड़ित नाबालिग घर पर अकेला था. तभी पड़ोस में रहने वाले एक अधेड़ रमाशंकर ने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़ित का दूर का रिश्तेदार भी है. पीड़ित ने जब परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में परिजनों ने सिडकुल चौकी में आरोपी के खिलाफ खिलाफ दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रामाशंकर को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने शराब के नशे में नाबालिग के साथ कुकर्म किया था. आरोपी रामाशंकर मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. जबकि, हाल में वह अपने परिवार के साथ पंतनगर के छतरपुर क्षेत्र में रहता है. एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे भेजा जेल दिया है.