उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

धनतेरस को लेकर सजे बाजार, बढ़ी रौनक, पुलिस भी अलर्ट - dhanteras festival

धनतेरस को देखते हुए बाजार सजने लगे हैं. इसी क्रम में हरिद्वार और जसपुर में भी लोग बड़ी संख्या में बाजारों में खरीददारी कर रहे हैं. जिसके चलते सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है.

धनतेरस को लेकर सजे बाजार.

By

Published : Oct 24, 2019, 8:16 PM IST

हरिद्वार/जसपुर: धनतेरस कल है. धनतेरस के दिन लोग बाजारों में स्टील के बर्तन और सोने चांदी की खरीदारी करते है. साथ ही विशेष पूजा अर्चना कर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करते हैं. धनतेरस त्योहार के मद्देनजर हरिद्वार और जसपुर के बाजारों में रौनक लौट आई है. बड़ी संख्या में लोग बर्तन और सोने चांदी की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर भी पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है.

धनतेरस को लेकर सजे बाजार.

हिंदू मान्यता के अनुसार ये महीना कार्तिक का महीना है. कार्तिक का महीना भगवान विष्णु को प्रिय है. कहा जाता है कि भगवान विष्णु कार्तिक के महीने में सोए रहते हैं और आनेवाले देवोत्थान के दिन उठते हैं. हिंदू धर्म के अनुसार भगवान विष्णु के जागने से पहले माता लक्ष्मी उठ जाती हैं और वो दिन धनतेरस का दिन कहलाता है. यही कारण है कि धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने की तैयारियां की जाती है और दीपावली वाले दिन माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना और दीपदान किया जाता है.

पढ़ें:पंचायत चुनाव: सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य बनीं शालिनी, Etv Bharat से बताई प्राथमिकता

वहीं, हरिद्वार और जसपुर में धनतेरस के मद्देनजर लोग बाजारों में स्टील के बर्तन और सोने चांदी की खरीदारी कर रहे हैं. जिसके चलते दुकानदारों के चहरे भी खिले-खिले दिखाई दे रहे हैं. बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है. पुलिस लगातार बाजारों में नजर बनाए हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details