हरिद्वार/जसपुर: धनतेरस कल है. धनतेरस के दिन लोग बाजारों में स्टील के बर्तन और सोने चांदी की खरीदारी करते है. साथ ही विशेष पूजा अर्चना कर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करते हैं. धनतेरस त्योहार के मद्देनजर हरिद्वार और जसपुर के बाजारों में रौनक लौट आई है. बड़ी संख्या में लोग बर्तन और सोने चांदी की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर भी पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है.
हिंदू मान्यता के अनुसार ये महीना कार्तिक का महीना है. कार्तिक का महीना भगवान विष्णु को प्रिय है. कहा जाता है कि भगवान विष्णु कार्तिक के महीने में सोए रहते हैं और आनेवाले देवोत्थान के दिन उठते हैं. हिंदू धर्म के अनुसार भगवान विष्णु के जागने से पहले माता लक्ष्मी उठ जाती हैं और वो दिन धनतेरस का दिन कहलाता है. यही कारण है कि धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने की तैयारियां की जाती है और दीपावली वाले दिन माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना और दीपदान किया जाता है.