जसपुर: शहर में एक ओर जहां गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. वहीं, बदहाल सफाई व्यवस्था के कारण नगर में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है. मच्छरों के काटने से आए दिन लोग बीमार पड़ रहे हैं. बावजूद इसके शहर में फैली गंदगी की ओर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा. उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह का कहना है कि मामले का संज्ञान लेकर नगर पालिका को निर्देशित किया जाएगा.
उधम सिंह नगर जनपद के जसपुर में कुछ माह पहले ही नगर निकाय के चुनाव हुए थे. जिससे लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी. लेकिन शहर में गंदगी इस कदर फैली हुई है कि नगर से गुजरते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिर्फ गंदगी का अंबार नजर आता है. आलम ये है कि गलियों से लेकर चौराहों तक हर जगह कचरा फैला हुआ है. जिसके चलते इलाके में बड़ी तादाद में मच्छर पनप रहे हैं और आए दिन लोग बीमार पड़ रहे हैं.
पढ़ें:भारतीय संस्कृति और इतिहास से होना चाहते हैं रूबरू तो देहरादून का ये म्यूजियम कर रहा है आपका इंतजार