उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

शहर में फैली गंदगी से परेशान हुई जनता, SDM ने दिया कार्रवाई का आश्वासन - jaspur

जसपुर में बदहाल सफाई व्यवस्था के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. जिसके चलते आए दिन लोग बीमार पड़ रहे हैं.

बदहाल सफाई व्यवस्था.

By

Published : May 8, 2019, 11:46 AM IST

Updated : May 8, 2019, 11:59 AM IST

जसपुर: शहर में एक ओर जहां गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. वहीं, बदहाल सफाई व्यवस्था के कारण नगर में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है. मच्छरों के काटने से आए दिन लोग बीमार पड़ रहे हैं. बावजूद इसके शहर में फैली गंदगी की ओर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा. उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह का कहना है कि मामले का संज्ञान लेकर नगर पालिका को निर्देशित किया जाएगा.

उधम सिंह नगर जनपद के जसपुर में कुछ माह पहले ही नगर निकाय के चुनाव हुए थे. जिससे लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी. लेकिन शहर में गंदगी इस कदर फैली हुई है कि नगर से गुजरते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिर्फ गंदगी का अंबार नजर आता है. आलम ये है कि गलियों से लेकर चौराहों तक हर जगह कचरा फैला हुआ है. जिसके चलते इलाके में बड़ी तादाद में मच्छर पनप रहे हैं और आए दिन लोग बीमार पड़ रहे हैं.

पढ़ें:भारतीय संस्कृति और इतिहास से होना चाहते हैं रूबरू तो देहरादून का ये म्यूजियम कर रहा है आपका इंतजार

स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. लगातार फैल रही गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है. जिसके चलते आए दिन लोग बीमार पड़ रहे हैं. लोगों ने कहा कि नगर पालिका का गठन चार महीने पहले हो चुका था. बावजूद इसके साफ-सफाई को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

बदहाल सफाई व्यवस्था.

डॉक्टर एनसी देशवाल का कहना है कि नगर में फैली गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियां तेजी से फैल रही हैं. मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया जैसी बीमारी ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में इन बीमारियों से ग्रस्त मरीजों का आना आम बात हो गई है.

वहीं, पालिका प्रशासन बढ़ती आबादी और सफाई कर्मियों की कमी का रोना रो कर पल्ला झाड़ता नजर आ रहा है. उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह का कहना है कि मामले का संज्ञान लेकर नगर पालिका को निर्देशित किया जाएगा. साथ ही कहा कि जल्द ही इस परेशानी से निजात पा लिया जाएगा.

Last Updated : May 8, 2019, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details