उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

लोन के नाम पर युवक से ठगे लाखों रुपए, तीन पर मुकदमा - fraud case in jaspur

जसपुर में एक ठग गिरोह ने लोन देने के बहाने एक युवक से लाखों रुपए ठग लिए . पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

लोन के नाम पर ठगी.

By

Published : Oct 26, 2019, 6:51 PM IST

जसपुर:नगर के गुजरातियान लक्ष्मीनगर में रहने वाले एक युवक से ठग गिरोह ने साढे तीन लाख रुपए ठग लिए. ठगों ने लोन देने के नाम पर युवक से ठगी की. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन कर दिया है.

लोन के नाम पर ठगी.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित संजीव कुमार यूपी के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के ग्राम मुनीमपुर का रहने वाला है. जोकि पिछले तीन साल जसपुर के मोहल्ला गुजरातियान लक्ष्मीनगर में किराए पर रह रहा है. फरवरी 2019 में संजीव को पंकज नाम के व्यक्ति की दिल्ली से कॉल आता है और उसे लोन संबंधी जानकारी दी जाती है. इसके बाद पंकज ने संजीव की बात राजकुमार शेखावत और संदीप गिल नामक के व्यक्ति से कराई. इन लोगों ने संजीव को एक बीमा कंपनी के नाम पर झांसे में लिया और एक लाख रुपए का चेक, पैनकार्ड और आधार कार्ड आदि नोएडा में बताए स्थान पर मंगवाए.

पढ़ें:डीएलएड परीक्षा के नियमों में फेरबदल, परीक्षार्थियों को मिलेगा फायदा

इसके बाद आरोपियों ने संजीव को एक पॉलिसी बनाकर भेजी. जिसमें 6 महीने की प्रीमियम की बजाय वार्षिक प्रीमियम पॉलिसी दर्ज होने की गलती बताकर दोबारा एक लाख रुपए गुजरात में किसी महिला के खाते में डलवा लिए. ठगों ने संजीव से सर्विस चार्ज और अन्य कई चार्ज बताकर उससे साढे़ तीन लाख रुपए एकाउंट में जमा करा लिए और सितंबर में लोन देने का वादा किया.

उधर, सितंबर में लोन न मिलने पर संजीव ने दिए गए मोबाइल पर कॉल की तो गिरधारी नाम के व्यक्ति ने फोन उठाया. गिरधारी ने बताया कि वे सभी लोग फर्जी थे और कंपनी ने उनको निकाल दिया है. संजीव का कहना है कि अब गिरधारी लोन दिलाने के नाम पर रुपए की डिमांड कर रहा है.

वहीं, जसपुर कोतवाल उमेद सिंह दानू ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details